6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आए और इस दौरे के दौरान गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखबा और हर्षिल का दौरा किया उनका ये दौरा उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसके अब असर दिखने भी शुरू हो गए हैं,पीएम मोदी के हर्षिल से उत्तराखंड सरकार को ‘घाम तापो’ स्कीम सुझाई और अब इसके जरिए बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स को आगे आने के लिए बेहतरीन योजना बनाई है,जिसे नाम दिया गया है ‘उत्तराखंड कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025 ‘
पढ़ें यह खबर: देश में पहली बार: रुद्रप्रयाग जिले ने अपना नेटवर्क बनाया
उत्तराखंड नैसर्गिक रूप से सुन्दर है और यहाँ विश्वप्रसिद्ध चार धाम सहित कई तीर्थ और पर्यटक स्थल हैं,अगर बात करें उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की तो वो मात्र चार धाम यात्रा के दौरान ही नजर आते हैं और अगर शीतकाल में आते भी हैं तो वो 31st मनाने ही आते हैं और एक या दो दिन से कितना ही रोजगार या कारोबार बढ़ेगा इसी का इलाज पीएम मोदी ने सुझाया है ‘घाम तापो ‘ स्कीम इसके अंतर्गत उत्तराखंड में मात्र ग्रीष्मकालीन पर्यटन ही नहीं बल्कि शीतकालीन पर्यटन भी बढ़ेगा।
पढ़ें यह खबर: हर पहाड़ी के दिल में बसता है अपना गाँव,ये गीत प्रवासी उत्तराखंडियों को रुला देगा
उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएटर्स को जिम्मेदारी सौंपी है कि आओ अपना कौशल दिखाओ और इसके बदले लाखों का इनाम भी पाओ,वैसे तो कंटेंट क्रिएटर्स को स्वइच्छा से ही ये काम काफी पहले ही करना चाहिए था हालांकि कई लोग ब्लॉग या फिल्म के माध्यम से इसको करते आ रहे हैं लेकिन अब इस पर सरकार ने जोर दिया है और कंटेंट क्रिएटर्स को अपना टैलेंट दिखाना है और उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती को वीडियो के माध्यम से दुनिया तक पहुँचाना है।
पढ़ें यह खबर: देश में पहली बार: रुद्रप्रयाग जिले ने अपना नेटवर्क बनाया
कंटेंट क्रिएटर्स को मौका :
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद एक प्रतियोगिता आयोजित करवा रहा है जिसके जरिए प्रतिभागी 1 मिनट तक की रील और 5 मिनट तक की वीडियो बनानी है और जिसमें विजेता प्रतिभागियों को श्रेणी अनुसार 5 -5 लाख तक का इनाम मिलेगा, इसकी शर्त ये है कि आपका कंटेंट वास्तविक होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का कॉपीराइट नहीं होना चाहिए यदि ऐसा हुआ और आप प्रतियोगिता जीत भी गए तो आपकी इनाम राशि वापस कर दी जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए अनिवार्य शर्तें :
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपके फॉलोवर्स की संख्या निम्न होनी अनिवार्य है:फेसबुक – न्यूनतम 10000,
फेसबुक – न्यूनतम 10000
इंस्टाग्राम – न्यूनतम 10000 फॉलोवर्स
यूट्यूब -5000 सब्सक्राइबर
एक्स-5000 फॉलोवर्स
प्रतियोगिता के लिए टॉपिक:
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 8 विषय निर्धारित किए गए हैं जिन पर आधारित रील या शार्ट फिल्म बनानी है।
1 : उत्तराखंड के पारम्परिक खानपान
2 :उत्तराखंड के होम स्टे
3 : उत्तराखंड में बारहमासी पर्यटन
4 : उत्तराखंड के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर और तीर्थाटन
5 : उत्तराखंड के आयुष एवं वेलनेस सेंटर
6 : उत्तराखंड के अनछुए मनोरम पर्यटन स्थल
7 : उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन स्थल (अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध)
8 : उत्तराखंड के वेडिंग डेस्टिनेशन
प्रतियोगिता का उद्देश्य :
उत्तराखंड कंटेट क्रिएटर्स प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन,बारहमासी पर्यटन,एवं उन अनछुए पर्यटन स्थलों एवं तीर्थाटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करना है जिन्हें अभी तक प्रसिद्धि नहीं मिली है।
कहाँ और कब करना है प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण :
अगर आपको लगता है कि आप एक बेहतरीन कंटेट मेकर हैं तो उत्तराखंड कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025 के लिए आपको 1 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।इसके बाद पंजीकरण नहीं होगा।
पंजीकरण यहाँ करें – https://itda.uk.gov.in/content-competition
यहाँ देखिए वीडियो:






