इन दिनों वेलैंटाइन वीक तो नहीं है और या ही ऐसा कुछ जिसमें कहा जाए कि ये गीत प्रेमियों के लिए है लेकिन एक ऐसा गीत गणेश मार्तोलिया ने गाया है जो सदियों तक प्रेमियों को प्रेम की गहराई का पाठ पढ़ाएगा ,ये गीत है ‘मेरी माया रौली ‘ इस गीत का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जबसे वीडियो रिलीज़ हुआ है तो दर्शकों को इस गीत से और ज्यादा प्रेम हो गया है।
पढ़ें यह खबर : हम गीत गाते रहे विभाग खून चूसता रहा उत्तराखंडी कलाकारों का संस्कृति विभाग में धरना।
Music Of Mountain Studio से गणेश मार्तोलिया का कुमाउनी गीत ‘मेरी माया रौली ‘ रिलीज़ हुआ है जिसे उन्होंने खुद ही लिखा है,ये गीत एक ऐसी प्रेम कहानी पर आधारित है जिसका कोई अंत ही नहीं है सोचिए गीतकार ने कितनी खूबसूरती और गहराई से अपने प्रेम को इजहार किया है कि जब तक हिमालय में बर्फ रहेगी जब तक गंगा जी में पानी रहेगा तब तक मेरा प्रेम रहेगा।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड घूमने का प्लान है तो शांति और रोमांच से भरी इन टॉप 10 जगहों की सैर कर लें।
जितनी खूबसूरती से इस गीत को लिखा गया है गणेश ने उतनी ही खूबसूरती से इसे आवाज भी दी है और संगीत में मयंक कापरी ने गीत में भावनाएं भरने का काम किया,गीत का हर पक्ष बेहद ही शानदार नजर आ रहा है ,गणेश इससे पहले कई बेहतरीन गीतों को आवाज दे चुके हैं लेकिन ये गीत उन्हें एक अलग पहचान देगा,गीत संगीत के बाद इसे फिल्माया भी बहुत शानदार है यानि यूँ कहें ये एक म्यूजिकल फिल्म है।
पढ़ें यह खबर: द्वी होला जब साथ फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने,जानें कब और कहाँ लगेगी सबसे पहले फिल्म।
वीडियो एक ऐसे प्रेमी जोड़े पर आधारित है जो बचपन से ही साथ पढ़े और उनकी दोस्ती प्रेम में बदल गई और दोस्ती ,प्रेम के बाद वो जीवनसाथी भी बन गए ,गीत के नायक नीरज सिंह पाँगते के पास एक छोटी सी डायरी है जिसमें उसकी कुछ इच्छाएं हैं जिन्हें वो पूरा करने पर टिक करता रहता है और इन्हीं विश लिस्ट में ,संगीत सीखना ,रोड ट्रिप ,स्कूल फ्रेंड रियूनियन जैसी कई विश हैं ,वीडियो में नीरज के साथ ज्योति मरवाल मुख्य भूमिका में हैं और दोनों की सादगी और अभिनय ने इस वीडियो को दर्शकों के लिए यादगार बना दिया।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता:शार्ट फिल्म बनाकर जीतें लाखों, जानें पूरी प्रक्रिया।
ये गीत सुनने में जितना मधुर है इसका वीडियो उतना ही सुकून देता है,वीडियो का फिल्मांकन धारचूला के दारमा घाटी अंतर्गत दातु गाँव औरचौंदास घाटी के सोसा गाँव में हुआ है वीडियो की बेहतरीन लोकेशन और निश्छल प्रेम इस गीत को बार-बार सुनने और देखने के लिए आकर्षित करता है,वीडियो का निर्देशन एवं फिल्मांकन धर्मेंद्र सिंह जेठा ने बहुत ही खूबसूरत किया है और कहानी को दर्शकों के लिए काफी आसान बना दिया।नीरज और गणेश के नाम एक और हिट गीत शामिल हो गया,वीडियो के कांसेप्ट ने अंत तक जोड़े रखा और दर्शकों की सोच से परे एक अंत हुआ जिसे दर्शक देखते हुए जरूर कहेंगे ‘मेरी माया रौली ‘
हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ अगर आप भी किसी से ऐसा ही प्रेम करते हैं तो उन तक ये वीडियो जरूर पहुंचाएं।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।






