बागी थ्री का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, जानिए फिल्म के ट्रेलर की रिलीजिंग डेट
हाल ही में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बाघी 3’ का एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें टाइगर एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं साथ ही यह भी पता चला है की ‘बाघी 3’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।
यह भी देखें : देहरादून : करनपुर व कांवली क्षेत्र के लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर ,पढ़ें रिपोर्ट
baagi 3 new poster
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बाघी 3’ का ट्रेलर 6 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘बागी 3’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। ‘बागी 3’, ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म ‘बागी’ 2016 में रिलीज़ हुई थी। जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था। जिसमें श्रद्धा और टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं ‘बाघी 2’ को 2018 में रिलीज किया गया, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका नें नजर आए थे। और अब एक बार फिर से श्रद्धा कपूर के साथ ‘बागी 3’ में टाइगर अपना एक्शन दिखाएंगे।
यह भी देखें : अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से लिया ब्रेक, ये बतायी वजह
baagi 3 new poster
अब फिल्म से सामने आई ‘बाघी 3’ के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में आप देख सकते हैं कि हाथ में बंदूक लिए टाइगर एक फाइटर टैंक के सामने खड़ें हैं। पोस्टर में उनका बस फेस नहीं बल्कि उनका बैक साइड दिख रहा है। पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि टाइगर एक बार फिर से वह आर्मी या स्पेशल ड्यूटी वाले ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे।
यह भी देखें : सलमान खान ने शहनाज़ को किया घर से बाहर
baagi 3 new poster
वहीं टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘अपने सबसे मजबूत दुश्मन, उनकी सबसे बड़ी लड़ाई, एक राष्ट्र के खिलाफ, रोनी वापस आ गया है’। उन्होंने आगे लिखा- ‘ बागी 3 का ट्रेलर 6 फरवरी, गुरुवार को आएगा।
यह भी देखें :







