Bollywood News Shabana Azmi शबाना आजमी और स्मिता पाटिल अभिनीत सुपरहिट क्लासिक फिल्म ‘अर्थ’ के रीमेक की चर्चा लंबे वक्त से है। दक्षिण फिल्म निर्माता रेवती रीमेक का निर्देशन करेंगी। हाल ही में चर्चा थी कि जैकलीन फर्नांडिस को स्मिता पाटिल के रोल के लिए साइन कर लिया गया है। अब हालिया खबरों की मानें तो फिल्म में शबाना आजमी के क्लासिक किरदार के लिए स्वरा भास्कर का नाम तय हो गया है। सूत्रों से मिली खबरों की मानें तो स्वरा और रेवती एक-दूसरे के काम का काफी सम्मान करती हैं और एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करती हैं। स्वरा भास्कर का नाम इस फिल्म्स के लिए तय हो चूका है। फिल्म को लेकर आजकल ये काफी चर्चाओं में है। Bollywood News Shabana Azmi
स्वरा के काम से रेवती काफी प्रभावित हैं। ऐसे में शबाना के किरदार में बखूबी ढलने वाली अभिनेत्री की जरूरत हुई तो स्वरा का नाम उनके जहन में आया। स्वरा फिल्म में एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आएंगी, जो अपनी पहचान के लिए जूझती है।
यह भी पढ़े : Chal Kapat Garhwali Video : चोपता की वादियों में छल कपट गढ़वाली गीत की शूटिंग हुई शुरू, तस्वीरें वायरल







