Box Office Collection : ‘तानाजी’ से पिछड़ी ‘छपाक’, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। फिल्म के विरोध की वजह से शायद फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है क्योंकि फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। वहीं अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त अच्छा रिस्पॉन्स मिला है
Chhapak vs Tanaji
यह भी पढ़ें : Chhapaak रिलीज: अखिलेश ने कार्यकर्ताओं संग फिल्म देखने के लिए हॉल किया बुक
ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छपाक ने पहले दिन भारत में 5 करोड़ तक की कमाई कर ली है।वैसे बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगाया था कि ‘छपाक’ 5 करोड़ तक कमा सकती है। वहीं बाकी रिपोर्ट्स का अनुमान था कि फिल्म पहले दिन 6-8 करोड़ की कमाई कर सकती है।
Chhapak vs Tanaji
यह भी पढ़ें : Bigg boss 13:अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनाओ सेक्स रैकेट में गिरफ्तार,पढ़ें रिपोर्ट
#Chhapaak 's All-India Day 1 Early Estimates Nett is around ₹ 5 Crs..
Expected to grow over the weekend..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 11, 2020
सभी ने ये अनुमान फिल्म को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए लगाया था।
बता दें कि ‘छपाक’ को ‘राजस्थान’, ‘मध्य प्रदेश’, ‘छत्तीसगढ़’ और पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया है। वैसे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।गौरतलब है कि मेघना गुल्जार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। वैसे ‘छपाक’ के साथ अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खाना की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ भी रिलीज हुई थी।और इसी बीच फिल्म के पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है।
Chhapak vs Tanaji
यह भी पढ़ें : अगर आप भी हैं भोलेनाथ के भक्त तो यह भजन आपके लिए ही बना है ,आप भी देखें
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत ने पहले दिन 16 करोड़ तक की कमाई कर ली है। तो फिल्म की काफी अच्छी शुरुआत हुई है।
. @ajaydevgn 's #TanhajiTheUnsungWarrior 's Day 1 All-India Early Estimates Nett is around ₹ 16 Crs..
Good Opening..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 11, 2020
यह भी पढ़ें : Birthday Special : ऋतिक रोशन के बर्थडे पर सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर की फोटो शेयर
‘तानाजी’ भारत में 3880 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं पूरे वर्ल्डवाइड फिल्म 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस भी किया है।
#Tanhaji screen count…#India: 3880 [2D and 3D formats; #Hindi and #Marathi versions]#Overseas: 660
Worldwide total: 4540 screens#Chhapaak screen count…#India: 1700#Overseas: 460
Worldwide total: 2160 screens— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2020
यह भी देखें :







