
Famous Dilogue Of Bollywood: बॉलीवुड में दोस्ती पर कई लोकप्रिय डायलॉग है जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैंl सबसे पहला डायलॉग फिल्म सौदागर का राजकुमार का हैl ‘जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है, तो अफ़साने लिखे जाते हैं और जब दुश्मनी करता है तो तारीख बन जाती हैl’ यह डायलॉग आज भी लोग कभी-कभी अपने दोस्तों को सुनाते हैंl
यह भी पढ़ें रामायण में सीता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया आज दिखती हैं ऐसी, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें
3 इडियट और कुछ कुछ होता है
वहीं फिल्म 3 इडियट में माधवन का डायलॉग, ‘दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है लेकिन दोस्त अगर फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता हैl यह डायलॉग भी लोगों को काफी पसंद आया थाl फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान द्वारा कहा गया डायलॉग, ‘प्यार दोस्ती है अगर वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उसे कभी प्यार ही नहीं कर सकता क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं, प्यार दोस्ती हैl’ यह डायलॉग आज भी बहुत लोकप्रिय हैंl Famous Dilogue Of Bollywood
यह भी पढ़ें Shooting Video Updates : कैन भरमाई गीत की शूटिंग शुरू, कलाकार ले रहे हैं शूटिंग का लुफ़्त
ओम शांति ओम,अग्नीपथ और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तl’ लोग कई बार कहते हुए नजर आते हैंl वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई का डायलॉग, ‘जब दोस्त बनाकर काम हो सकता है, तो फिर दुश्मन क्यों बनाएl’ लोग आजकल कहते हुए नजर आते हैंl वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म अग्नीपथ का डायलॉग, ‘दुश्मन से अगर फायदा हो तो उसको अपना दोस्त बना लोl’ लोगों को पसंद हैंl Famous Dilogue Of Bollywood
यह भी पढ़ें Ranveer Singh ने पोस्ट की शर्टलेस फोटो तो जोया अख्तर ने लगाई डांट
ऐ दिल है मुश्किल हीरोपंती
वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का डायलॉग, ‘प्यार में जुनून है पर दोस्ती में सुकून हैl’ भी काफी पसंद किया गया थाl इमरान खान की फिल्म का डायलॉग, ‘सच्चे दोस्त आंसू की तरह होते हैंl यहां दिल उदास हुआ वहां वह आ गएl’ भी लोगों को काफी पसंद आया थाlटाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती का डायलॉग लोग अपने दोस्तों पर ताना मारते वक्त देते हैंl ‘जो दोस्त कमीने नहीं होते, वह कमीने दोस्त नहीं होतेl’ जैसे डायलॉग भी बहुत लोकप्रिय हुए थेl Famous Dilogue Of Bollywood
यह भी पढ़ें bollywood gosship. सुष्मिता ने बेटियों और बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की कुछ फोटो, फैन्स कर रहे तारीफ






