Jabariya Jodi सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ (Jabariya Jodi) रिलीज हो चुकी है और फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के इस मूवी को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन्स आने भी शुरू हो चुके हैं। आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इस फिल्म को जुलाई में रिलीज होना था। तीन बार रिलीज डेट बदलने के बाद ये फिल्म आज, यानी 9 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो वह ‘पकड़वा विवाह’ पर आधारित है जो बिहार में काफी प्रचलित है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है। गंभीर मुद्दों पर आधारित कहानी में आप थोड़ी बहुत कॉमिडी भी देखेंगे। Jabariya Jodi
फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर हुआ रिलीज़, धाकड़ अवतार में नजर आई कंगना रनौत
https://twitter.com/neetiroy/status/1159544188653846528
#JabariyaJodiReview @SidMalhotra steps into the role of Bihar ka goonda and pulls it off convincingly. Be it his flair in multi-coloured shirts and gamchas or the delivery with which he throws witty on-liners, Sid's first rustic act deserves a pat"- @bollywood_life#JabariyaJodi pic.twitter.com/QzYbfc66fC
— Sidians World (@Sidians_World) August 8, 2019
https://twitter.com/Keeping95035890/status/1159537096736104448
Monalisa Photoshoot भोजपुरी अभिनेत्री ने करवाया स्पेशल फोटोशूट, लेटेस्ट तस्वीरों में लगी खूबसूरत
बिहारी एक्सेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ठीक दिख रहे हैं। परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने हैं और फैशन का एक अलग लेवल सेट किया है। जोड़ी भी दोनों की देखने योग्य लग रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के फैंस इस फिल्म को देख सकते हैं। इसके साथ ही केआरके ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए ‘जबरिया जोड़ी; पर अपना रिएक्शन दिया है।
https://twitter.com/SMalhotraFC/status/1159532521442254848
फिल्म का प्रमोशन दोनों ने ही जोरदार किया। इस दौरान परिणीति और सिद्धार्थ दोनों ही ने अपने रिलेशन को लेकर बात भी की। कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कैसी साबित होती है और कितनी कमाई कर पाती है ये अभी कहना मुश्किल है।







