देश में पहली बार: रुद्रप्रयाग जिले ने अपना नेटवर्क बनाया

0
305

रुद्रप्रयाग जिला ने एक अहम कदम उठाते हुए देश का पहला ऐसा जनपद बनने का गौरव हासिल किया है, जिसने अपना खुद का वायरलेस नेटवर्क सिस्टम स्थापित किया है। इस नई व्यवस्था के माध्यम से जिले के 250 किमी के इलाके को वायरलेस नेटवर्क से जोड़ा गया है, जो कठिन परिस्थितियों में भी संवाद बनाए रखने में सहायक साबित होगा। इसके साथ ही, जिले के 36 दूरस्थ विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर और द्वितीय तल के कुछ नवीनतम चित्र…