गढ़वाली सिनेमा को मिली नई उड़ान: ‘मेरी प्यारी बोई’ का भव्य रि-प्रीमियर

0
319

उत्तराखंड की डिजिटल गढ़वाली फीचर फिल्म ‘मेरी प्यारी बोई’ ने दो दशक बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। सन 2004 में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म का भव्य रि-प्रीमियर कार्यक्रम गुरुवार शाम 4.30 बजे राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मॉल के सिनेमाघर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

यह भी पढ़ें: शादी में जा रहे परिवार की गाड़ी गिरी खाई में, चार लोग लापता

इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक मुकेश धस्माना एवं सह-निर्माता सूर्यकांत धस्माना ने कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। बता दें, फिल्म ‘मेरी प्यारी बोई’ उत्तराखंड की एक ग्रामीण महिला के संघर्ष, भावनात्मक द्वंद्व और पलायन की मार्मिक कहानी को प्रस्तुत करती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में निवेदिता बौंठियाल ने एक मां की भूमिका को अत्यंत भावुकता और सशक्त अभिनय के साथ निभाया है। अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों में गहराई लाकर फिल्म को जीवंत बना दिया।संगीतकार संतोष खेतवाल द्वारा रचित संगीत दर्शकों के दिल को छू गया। फिल्म की सादगी, प्रामाणिकता और लोकसंस्कृति की झलक ने दर्शकों को प्रारंभ से अंत तक बाँधे रखा।

यह भी पढ़ें: किच्छा में भीषण सड़क हादसा, चार घायल

फिल्म के दूसरे निर्देशक स्वर्गीय सुरेंद्र भंडारी को इस अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री धामी ने मंच पर उनकी धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनकी फिल्मी यात्रा को उत्तराखंड के लिए प्रेरणास्रोत बताया। गढ़वाली भाषा और संस्कृति को जीवंत रखने वाली इस फिल्म ने 20 वर्षों बाद भी अपनी प्रासंगिकता और भावनात्मक गहराई से दर्शकों का मन मोह लिया है।