Garhwali Song
हमेशा चर्चाओं का हिस्सा बना उत्तराखंड अब देवप्रयाग हिलटॉप को लेकर और भी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ हैं | आपको बता दें की जबसे देवप्रयाग से एन.सी.सी को पौड़ी शिफ्ट करने फैसला सरकार ने लिया हैं, तबसे टिहरी की जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया | टिहरी वासियों का कहना है की उत्तराखंड सरकार टिहरी वासियों के साथ पक्षपात कर रही हैं, जिसके कारण जनता ने सरकार के ख़िलाफ़ विरोध शुरू कर दिया |
Garhwali Song
Maangal Geet : पांडवाज के मांगल गीत हुए रिलीज, आप भी सुनें
लोगो में व्याप्त आक्रोश व राज्य की सरकार के फैसले को मध्यनजर रखते हुए पवन सेमवाल ने हिलटॉप कु रसिया के बाद एक बार फिर से अपने गीत के माध्यम से सरकार पर कटाक्ष करते हुए भुवनेश्वरी प्रोडक्शन के बैनर तले अपना नया गीत”लडै उत्तराखंड बचौणा की ” रिलीज किया | जिसे लिखा और गाया हैं पवन सेमवाल ने, साथ ही संगीत दिया हैं छाया रिकॉर्डिंग स्टूडियो ने |
Hil Top Ku Rasiya song पवन सेमवाल फिर से चर्चाओं में झान्पू बोडा के बाद हिलटॉप के रसिया गीत लेकर आये
पवन सेमवाल हमेशा आंदोलनकारी गीतों के लिए जाने जाते हैं | इस गीत में एन.सी.सी को लेकर उनका आक्रोश साफ नजर आता हैं ,और ये सिर्फ उनका आक्रोश नहीं बल्कि हर टिहरी वासी हैं | दर्शको को कहीं न कहीं यह उम्मीद भी हैं की गीत के माध्यम से सोई जनता और सरकार के कानो तक आवाज़ जरूर पहुंचेगी |
आप भी देखे इस गीत को
सीमा रावत की रिपोर्ट







