Hillywood latest updates
उत्तराखंड के संगीत जगत में एक दौर चला हैं मैशप का और जब बात आती हैं मैशप की तो सबसे पहला नाम आता हैं रूहान भारद्वाज का | रूहान भारद्वाज को ख़ासकर मैशप के लिए ही जाना जाता हैं | और अभी हाल ही में मैशप की भीड़ से दूर रूहान ने कुछ अलग करने की पहल करते हुए 1 साल पहले अपने चैनल से एक गीत का ऑडियो ”भगतु मामा”रिलीज किया | जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया | और इस गीत की सफलता के बाद अभी इस गीत का विडिओ भी रिलीज कर दिया गया |
Hillywood latest updates
यह भी पढ़ें गढ़वाली रीती रिवाजों से भरपूर चक्रव्यूह वीडियो गीत हुआ रिलीज
आपको बता दे की इस गीत ”भगतु मामा ” को रूहान भारद्वाज ने गाया व गुंजन डंगवाल ने इस गीत को संगीत दिया | इस वीडियो गीत में आनंद सिल्सवाल व रवि दास अभिनय करते नजर आये | Hillywood latest updates
इस गीत को लिखा हैं पूजा भारद्वाज व ओ.पी भारद्वाज ने | वैसे लोगो का यह भी कहना हैं की इस गीत के बोल चोरी किये हुए हैं | कहे भी क्यों नहीं यह गीत 14 दिसंबर 2014 को मदन सिंह सजवाण चैनल से रिलीज हुआ था | इसलिए गीत को रूहान का ओरिजनल सांग कहना गलत होगा | Hillywood latest updates
यह भी पढ़ें गीताराम का छोरी बिन्दास वीडियो रिलीज, देखें खट और बटौल
रूहान भारद्वाज ने इस गीत को बड़े बेहतरीन तरिके से प्रस्तुत किया जो की एक अच्छे कलाकार की पहचान होती हैं , लेकिन असली लिरिक्स लिखने वाले कलाकार को क्रेडिट ना देना गलत हैं| देखते हैं रूहान कब तक असली कलाकारों को गुमनाम रखते हैं | Hillywood latest updates
आप भी देखे इस गीत को







