वेस्टंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को होगा भारतीय क्रिकेट टीम का चयन

0
600

भारतीय क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो जाने के बाद विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर अटकलें चल रही हैं। हालांकि, धौनी और बीसीसीआई की तरफ से रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा गया। लेकिन फैन्स को धौनी के भविष्य का जवाब 19 जुलाई को मिल जाएगा। दरअसल, 19 जुलाई को पांच सदस्यीय चयन समिति वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। भारत का एक महीने का विंडीज दौरा अगस्त-सिंतबर में होना है। भारतीय टीम तीन अगस्त से चार सितंबर तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी, जिसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े : 8 जुलाई को सामने आएगा ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर, जानिए फिल्म में और क्या कुछ है ख़ास

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाजी महेंद्र सिंह धौनी का भारतीय टीम में स्थान पिछले 12 महीनों में बहस का विषय रहा है और विश्व कप के दौरान यह बहस और तेज हो गई थी। यहां तक कि लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धौनी की धीमी पारी के बाद उनकी मंशा पर ही सवाल उठा दिया था। कप्तान विराट कोहली ने हर बार इस बहस को यह कहते हुए शांत करने की कोशिश की थी कि ड्रेसिंग रूम का धौनी को पूरी तरह समर्थन है।

यह भी पढ़े : भारतीय टीम विश्वकप से बाहर, फैंस ले लगाई फटकार