हिमांचल की खूबसूरत वादियों में आजकल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवटेडेट फिल्म लव आजकल की शूटिंग चल रही हैं। फिल्म लव आज कल को फिल्म मेकर इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई है।
यह भी पढ़े सनका मेरी सनकोनिया गढ़वाली गीत हुआ रिलीज़, विजय भारती और दिव्या नेगी की जोड़ी रंग लाई
आपको बता दें कि सारा -कार्तिक की इस वीडियो को बॉलीवुड कैमरा मैन मानव मंगलानी ने शेयर किया है, जो फैंस का खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में ये दोनों ठंडी-ठंडी बर्फिली वादियों में गरम चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सामने आई इस वीडियो में सारा कार्तिक से बोल रही हैं, पी ले यार ठंडी हो जाएगी। इस बीच कोई बोलता है कि अच्छी न हो तो दूसरी बनाऊं। इस पर सारा कहती हैं नहीं इसे बहुत अच्छी लग रही है। चिवड़ा खाएगा, वो भी खिलाऊं, इस पर कार्तिक कहते हैं नहीं हाथ से खा लूंगा। सारा इस दौरान उन्हें छेड़ती हैं कि शरमा क्यों रहा है!







