फाइटर पायलट की शहादत: आखिरी विदाई में मंगेतर का दिल छूने वाला संदेश

0
170

तिरंगे में लिपटा हुआ शव एक ताबूत में रखा था। हर ओर शोक और विलाप का माहौल था। इसी बीच, शव से लिपटी एक युवती बार-बार रुदन करते हुए कह रही थी, ‘बेबी तू नहीं आया लेने, तूने कहा था, तू आएगा, बेबी तू नहीं आया लेने…’। यह शब्द दिल को छलनी कर रहे थे, और जिन्हें भी यह सुना, उनकी आँखों से आंसू नहीं रुक पाए। यह थीं सानिया। सानिया, जिनकी सगाई 23 मार्च को सिद्धार्थ यादव के साथ हुई थी। सिद्धार्थ गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो पूरा गांव उन्हें आखिरी विदाई देने उमड़ पड़ा। सानिया की चीखें हर किसी को भीतर तक हिला गईं।

यह भी पढ़ें: गर्मी का प्रकोप बढ़ा, अगले तीन दिनों में रहेगा ऐसा मौसम

गुजरात के जामनगर में बुधवार रात एक फाइटर जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें रेवाड़ी के बहादुर फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में उनकी मंगेतर भी मौजूद थीं। सिद्धार्थ की मंगेतर रोते हुए कह रही थीं, “एक बार तो चेहरा दिखा दो।” पार्थिव शरीर को देखकर वह बोलीं, “बेबी, तू मुझे लेने नहीं आया, तूने कहा था तू आएगा।”