लोकगायिका मीना राणा का कल यानि 24 मई को जन्मदिन है और इस अवसर पर वो भू बैकुंठ बद्रीधाम में विराजमान भगवान् बद्रीनाथ का भजन भी रिलीज़ करेंगी।
लोकगायिका मीना राणा का उत्तराखण्ड संगीत में अतुलनीय योगदान रहा है,या यूँ कहें पिछले 2 दशकों से भी अधिक समय से इनकी मधुर आवाज हमारे कानों में गूंजती रही है।कई भाषाओँ में गा चुकी मीना राणा को उत्तराखण्ड की स्वर कोकिला एवं लदाख की लता का दर्जा प्राप्त है।
जरूर पढ़ें : हे मेरी स्वाणी के बाद रिलीज़ हुआ कुतग्यळी बॉय का डौंरी घुरा घुर गीत !
श्रीबद्रीनारायण भजन को मीना राणा ने लिखा और इसे संगीत संजय कुमोला ने दिया है,लोकगायिका मीना राणा पावन मेरु उत्तराखण्ड गीत भी लिख चुकी हैं जो कि उत्तराखण्ड का लोकप्रिय गीत है,इस गीत में उत्तराखण्ड के कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
जरूर पढ़ें : किशना की ‘जय देवी नंदुला’ में सुनिए मां नंदा के जन्म से राजजात तक की कहानी !
भजन का फिल्मांकन बद्रीधाम में ही हुआ है, फिल्मांकन किशन महिपाल ने किया है। मीना राणा का ये भजन नंदा कैसेट्स से रिलीज़ होगा।भजन का पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिससे प्रतीत होता है मीना राणा बद्रीनारायण की भक्ति में लीन हैं।
जरूर पढ़ें : रिलीज़ हुआ v cash का हिट मेरा डाण्डा गौं म्यूजिक वीडियो ! वीडियो को दिया मॉडर्न अंदाज !
मीना राणा की मधुर आवाज में भूबैकुंठ बद्रीधाम का भजन कल रिलीज़ हो जाएगा।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan
देखिए पोस्टर :







