नंदादेवी मंदिर में विवाद, देखे ये ख़ास रिपोर्ट

0
551

Nanda Devi Temple

कुमाऊं व गढ़वाल में नंदादेवी को कुलदेवी का दर्जा हासिल है और हो भी क्यों नहीं हम लोग उन हिमालयो में रहते है जहाँ माँ नंदा का वास होता है | इस हिमालयी देवी माँ नंदा के सबसे ऐतिहासिक मंदिर अल्मोड़ा में नंदादेवी नाम से स्थित है | इस मंदिर के परिसर में हर साल नंदाष्टमी के मोके पर कुमाऊं की संस्कृति की सपन्नता को प्रदर्शित करने वाला नंदा देवी मेला लगता है | इस मेले की तारीख शीघ्र आने वाली है | उससे पहले 30 अगस्त को एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके सामने देवभूमि कह जाने वाली उत्तराखंड संस्कृति तार तार हो गयी |

Nanda Devi Temple

बताया जा रहा है कि लम्बे समय से मंदिर के मुख्य पुजारी के पद को लेकर विवाद चल रहा था | जिसमे एक तरफ मंदिर कमेटी है तो दूसरी तरफ पुजारी | पिछले साल इन दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई जिसमे पूजा किये जाने को लेकर एक समझौता हुआ था | समझौते के मुताबिक मुख्य पुजारी लीलाधर जोशी और उनके पुत्र को एक पक्ष व मुख्य पुजारी के भांजे हरीश जोशी को दूसरा पक्ष | अर्थात मीटिंग में दोनों पक्षों को बारी बारी से एक एक वर्ष पूजा करने का अधिकार मिला|

Ajay devgan : अजय देवगन बने भारत की सबसे महंगी लग्जरी गाड़ी खरीदने वाले तीसरे भारतीय

समझौते के अनुसार इस वर्ष 30 अगस्त को पूजा का अधिकार लीलाधर जोशी को मिल जाना चाहिए था | जबकि हरीश जोशी का कहना है की समझौते पर उनके हस्ताक्षर की जानकारी उन्हें नहीं थी | इसका सीधा अर्थ यह है की हरीश जोशी नियमो का उलंघन करने के दोषी है जिसके लिए मंदिर कमेटी ने हरीश पर ऍफ़ आई आर कर दी | जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया और मंदिर कमेटी ने मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया | मामला पुलिस कचहरी तक तो पहुंचना ही था | सो पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर राजिनामा बनवाया जिसमे दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हुए और 9 सितंबर तक हरीश जोशी को ही पूजा करने का अधिकार दे दिया |

303 लाख रुपये में बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, कुंभ-2021 से पहले हो जाएगा तैयार

मेले की तिथि नजदीक है ऐसे में इस प्रकार के विवादों का होना एक शंका यह भी उत्पन्न कर देता है की जब दोनों पक्षों की आपसी मेलजोल ही नहीं है तो मेले में जो हजारो की संख्या में आने वाले श्रद्धालुऔ की सुरक्षा कौन लेगा | खेर दोनों पक्षों के रजामंद होने के बाद 3 -4 घंटो बाद मंदिर के ताले को खोल दिया गया |

Lathu Chatru : फिर से छाई अनीशा रांगड़ रिलीज हुआ नया गीत

सीमा रावत की रिपोर्ट