पटवारी-लेखपाल समेत 416 पदों पर होगी भर्ती, 15 अप्रैल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

0
192
UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में समूह-‘ग’ के तहत विभिन्न विभागों में खाली पड़े कुल 416 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आयोग ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 15 मई 2025 तक किए जा सकेंगे। आयोग ने प्रस्तावित लिखित परीक्षा की तिथि 27 जुलाई तय की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली के थराली में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश से तबाही, कई गांव प्रभावित

आयोग के सचिव एस.एस. रावत ने बताया कि विभिन्न विभागों में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें सबसे अधिक संख्या ग्राम विकास अधिकारी (205 पद) की है। इसके अलावा पटवारी के 119, लेखपाल के 61, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के 3, आयोग में वैयक्तिक सहायक के 3, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के 5, तथा पर्यटन विकास परिषद में स्वागती के 3 और सहायक स्वागती का 1 पद शामिल है।

यह भी पढ़ें:केदारनाथ हेली सेवा: भक्तों का उमड़ा सैलाब, बुकिंग कुछ घंटों में पूरी!

आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को 18 से 20 मई के बीच संशोधन का मौका भी मिलेगा। आयोग ने सभी पदों के लिए योग्यता और आयुसीमा का स्पष्ट विवरण अधिसूचना में उपलब्ध कराया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹300, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा का सिलेबस भी अधिसूचना में संलग्न किया गया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।