bigg boss 13
बिग बॉस के घर में आजकल लड़ाई वाला माहौल हो रहा है। एक दूसरे का प्यार भी तकरार में बदल रहा है। जहाँ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ की जोड़ी सबसे लोकप्रिय थी। वही अब इन दोनों के बीच दुश्मनी ज़्यादा नज़र आ रही है। बीते हुए कल यानी मंगलवार को बिगबॉस बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ में एक दूसरे से हुईं कहासुनी, जिसमे सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ को दोगला कहते है। वही दूसरी तरफ शहनाज़ पूछती है मैंने ऐसा क्या कर दिया। लेकिन सिद्धार्थ गुस्से में चुप रहते है और कहते है की मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी है। (There is a fighting atmosphere in Bigg Boss house nowadays. The love of each other is also changing. Where the pairing of Siddharth Shukla and Shahnaz was the most popular. The same animosity between these two is now seen more. Yesterday, on Tuesday, Tuesday, in Big Boss Boss 13, Siddharth Shukla and Shehnaaz met each other, in which Siddharth Shukla Shehnaaz is called as Dogala. Shehnaaz on the other side asks what I have done. But Siddhartha keeps quiet in anger. And say that I do not want to talk to you.)
क्या बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला घर से बाहर होते या नहीं ??
bigg boss 13
बिगबॉस बॉस 13 के नए प्रोमो में जहाँ सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ को नॉमिनेशन से बचाने की बजाए आरती सिंह को बचाते है। ऐसे में शहनाज़ को गुस्सा आता है। वहीं आरती सिंह शहनाज़ को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन इतने में शहनाज़ का गुस्सा बढ़ जाता है। और आरती सिंह को गाली दे देती है। इसी बात को लेकर इनके बीच विवाद शुरू हो जाता है। अब देखते है बुधवार के एपिसोड में आरती और शहनाज़ के बीच कितनी लड़ाई बढ़ती है। साथ ही सुनने में यह भी आया की बिगबॉस बॉस 13 के घर में बहुत जल्द होंगी 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री 3-4 दिन के लिए। यह लोग कोई और नहीं बिग बॉस कोंस्टेंट्स के परिवार वाले होंगे।
गढ़वाली फिल्म ‘कलंक’ करती है समाज की रूढ़िवादी सोच और कुरूतियो पर गहरा प्रहार







