शादी में जा रहे परिवार की गाड़ी गिरी खाई में, चार लोग लापता

0
276

उत्तराखंड के देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक परिवार वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। यह हादसा मूल्य गांव के पास हुआ, जहाँ उनकी कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे नदी में समा गई।

यह भी पढ़ें:जब बागनाथ से क्रोधित होकर माँ नन्दा देवी ने गोमती और सरयू का रोका प्रवाह

वाहन में कुल पांच सदस्य सवार थे, जो पौड़ी जिले के निवासी हैं। वे फरीदाबाद से गौचर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया। एक महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन बाकी चार लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें:पटवारी-लेखपाल समेत 416 पदों पर होगी भर्ती, 15 अप्रैल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की श्रीनगर टीम और देवप्रयाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही ढालवाला से भी एक टीम को रवाना किया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे। गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी चार की तलाश में टीमें लगातार जुटी हुई हैं।