जिस पत्नी के लिए विदेश से घर आया पति उसी ने उतारा मौत के घाट

0
164

मेरठ में पुलिस एक ड्रम को खोलने की लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन वह खुल नहीं रहा था। सभी की नजरें इसी ड्रम पर टिक गईं। दरअसल, इस ड्रम में एक शव था, और यह लाश उस हत्याकांड की गवाही दे रही थी, जो इन दिनों देशभर में सुर्खियां बना हुआ है। इस ड्रम में सौरभ राजपूत की लाश पाई गई है। सौरभ राजपूत, जो लंदन में मर्चेंट नेवी में काम करते थे, अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी से मिलने भारत आए थे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी पत्नी ने ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की, और न केवल उसे मारा, बल्कि उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए और फिर उसमें सीमेंट भर दिया।

 

यह पूरा घटनाक्रम मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके से सामने आया है। यहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5-6 साल की बेटी के साथ रहते थे। सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करते थे और लंदन में उनकी नौकरी थी, जिसके चलते उन्हें अक्सर विदेशों में ही रहना पड़ता था। हाल ही में सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने मेरठ लौटे थे। जानकारी के अनुसार, वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए ही लंदन से मेरठ आए थे।

सौरभ राजपूत ने साल 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी, हालांकि सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था। परिवार के विरोध के कारण, सौरभ अपनी पत्नी और बेटी के साथ अलग किराए के मकान में रहने लगे थे, क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ रहने का चुनाव कर चुके थे। लेकिन उन्हें यह कभी अंदाजा नहीं था कि जिस पत्नी के कारण वह अपने परिवार से विवाद कर रहे थे, वही उनकी जान का कारण बनेगी।