the sky is Pink
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, जायरा वसीम स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी और फाइनली अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है जायरा वसीम से जो कहती हैं, मैंने बहुत लव स्टोरीज देखी हैं, फिल्मी, वन साइडेड, एपिक, लेकिन मेरी फेवरेट लव स्टोरी जो थोड़ी ट्रैजिक है वो मेरे पैंडा और मूज की हैं। इसके बाद ट्रेलर में प्रियंका-फरहान की लव स्टोरी दिखाई जाती है। सब सही चल रहा होता है, लेकिन तभी जायरा की बीमारी के बारे में पता चलता है जिसके बाद पूरी कहानी बदल जाती है। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है।
‘द स्काई इज पिंक’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, कुछ अलग अंदाज़ में नजर आयी प्रियंका
मूवी का ऑफिसियल ट्रेलर यहां देखें
ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। ट्रेलर को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले ही हुए आउट। सोशल मीडिया पर बन रहा मज़ाक
बता दें कि ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं।
the sky is Pink







