उत्तराखंड में मौसम का रुख काफी बदल गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए तेज हवाएं, भारी वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जना और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: किच्छा में भीषण सड़क हादसा, चार घायल
राज्य के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत की दुखद खबर भी सामने आई है।
वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बादल और धूप के बीच आंख-मिचौली जारी है। कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ी हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी पूरे राज्य में तेज बारिश, ओलावृष्टि और गरज के साथ तूफानी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।
पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें: पटवारी-लेखपाल समेत 416 पदों पर होगी भर्ती, 15 अप्रैल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में ओले गिरने और लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में वज्रपात, ओलावृष्टि और 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज आंधी का खतरा जताया गया है। इन क्षेत्रों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।







