TRP List : ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी में उछाल,कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी

0
786
TRP List: TRP of 'The Kapil Sharma Show' bounce, good news for fans of Kapil Sharma

TRP List : ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी में उछाल,कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और इस बार टीआरपी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी में उछाल आया है तो शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस बार किस शो ने बाजी मारी है। तो ये है टीवी के टॉप शोज की टीआरपी लिस्ट…

TRP List

जीटीवी के शो कुंडली भाग्य इस हफ्ते नंबर वन पर है। शो ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पछाड़ते हुए नंबर वन पर जगह बनाई है। पिछले हफ्ते ये शो दूसरे नंबर पर था।

ये रिश्ता क्या कहलता है कई महीनों नबंर वन पर रहा, लेकिन अब ये शो दूसरे नंबर पर आ गया है।

कौन बनेगा करोड़पति तीसरे नंबर पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते भी ये शो तीसरे नंबर पर था।

TRP List

द कपिल शर्मा के शो के फैन्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि शो की टीआरपी में उछाल आया है। इस बार शो चौथे नंबर पर है, जबकि लास्ट टाइम ये शो पांचवे नंबर पर था।

कुमकुम भाग्य चौथे नंबर से खिसककर पांचवे पर आ गया है।
सुपरस्टार सिंगर छठे नबंर पर है।

TRP List

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें नंबर पर है।

छोटी सरदारनी आठवें पर है, तुझसे है राबता और ये रिश्ते हैं प्यार के नौवें और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की दसवें नंबर पर है।