संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल परिणाम में उत्तराखंड के होनहार युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया है। देहरादून की सलोनी गौतम ने 127वीं रैंक और अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल कर राजधानी का नाम रोशन किया है।
वहीं, जौनसार-बावर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली शिल्पा चौहान ने 188वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। वे इस क्षेत्र की पहली महिला IAS अधिकारी बनने जा रही हैं। खास बात यह है कि शिल्पा ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में कश्मीर फाइल्स 2, धर्म पूछा गोली मार दी ,26 पर्यटकों की मौत।
इसके अलावा अन्य जिलों से भी कई युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया:
-
लोहाघाट की अनुप्रिया – 189वीं रैंक
-
टिहरी की अंजू भट्ट – 312वीं रैंक
-
टिहरी के तुषार डोभाल – लगातार दूसरी बार परीक्षा में सफल
-
रुड़की के अर्पित कुमार – 421वीं रैंक
-
रानीखेत के गौरव छिमवाल – 564वीं रैंक
-
धारचूला के अक्षत कुटियाल – परीक्षा में सफलता प्राप्त
उत्तराखंड के युवाओं की यह कामयाबी ना सिर्फ प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में विश्वास जगाती है, बल्कि आगामी अभ्यर्थियों को भी प्रेरित करती है कि कठिन परिश्रम और सही दिशा में तैयारी से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।







