State Foundation Week
उत्तराखंड में नवंबर माह का पहला सप्ताह जो की राज्य स्थापना सप्ताह के नाम से मनाया जा रहा है। यह सप्ताह 3 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों से शुरू हुआ और आज राज्य सरकार की ओर श्रीनगर में आयोजित होगा मातृशक्ति सम्मेलन।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म Panipat का ट्रेलर रिलीज, देखें क्या ख़ास है ट्रेलर में
इस महिला सम्मेलन कार्यक्रम में तीन सत्र होंगे। जिसके पहले सत्र में पहाड़ और पीड़ा : मातृशक्ति की चुनौतियां,व दूसरा सत्र मातृशक्ति: पहाड़ी अर्थतंत्र की रीढ़ और तीसरा सत्र उम्मीद की किरणें-विभिन्न क्षेत्रों में पहाड़ का नाम रोशन करती मातृशक्ति विषय पर होगा। इस कार्यक्रम में शामलि होने के लिए गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू हो चूका है साथ ही सीएम भी कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं।
State Foundation Week
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हुई सीज़न की पहली बर्फ़बारी
Sahab Singh Ramola & Akanksha Ramola, Arjun tanwar Full Interview Live | Hillywood News Show
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित इस मातृशक्ति सम्मेलन में देश की कई हस्तियां शामिल होंगी। मातृशक्ति सम्मेलन में कई समस्याओं और उनके कारणों व समाधान पर बातचीत कि जाएगी। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पद्मश्री बसंती बिष्ट, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और साथ ही उत्तराखंड की लोक गायिका संगीता ढौंडियाल समेत अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं शामिल होंगी।
शहनाज का रो रो कर बुरा हाल, बिग बाॅस के घर में दुशमन ने भी नकारा
इस सत्र में देश की जानी मानी मीडिया एजेंसी लोड स्टार इंडिया की सीईओ नंदिनी देयास हिस्सा लेंगी। उद्यमिता के क्षेत्र में वह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने साबित कर दिखाया है कि महिलाएं चाहे पहाड़ की हों या फिर मैदान की, अगर कुछ ठान लें तो करके दिखाती हैं। इस सत्र में वह अपने अनुभवों को साझा करेंगी व सभी महिलाओ को आगे बढ़ने का संदेश देगी।







