Mohina Kumari
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहिना कुमारी सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। मोहिना ने इस साल 8 फरवरी को सुयेश रावत से सगाई की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। वहीं अब मोहिना की मेंहदी ,हल्दी संगीत और शादी की प्यारी फोटो सामने आई हैं। इससे पहले इस टीवी एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी गईं।
बड़े पर्दे पर छा रही उत्तराखंड की नेहा सोलंकी
सोशल मीडिया पर मोहिना की फोटोज वायरल हुईं थीं। जिनमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी संगीत सेरेमनी के लिए मोहिना ने एक ग्रीन कलर का पेस्टल फ्लोरल लहंगा पहना, जिसमें उनका शाही अंदाज साफ झलक रहा था। चोकर नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका ने मोहिना ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया था। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो उन्होंने साइड फिशटेल में अपने बालों को बांधा था। मेहंदी की रस्मों के दौरान मोहिना एकदम राजस्थानी लुक में नजर आई। अपने इस देसी अंदाज में मोहिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मोहिना के संगीत फंक्शन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Mohina Kumari
हरिद्वार में हुआ नमामि गंगे के तत्वाधान कार्यक्रम “गंगा आमंत्रण”
आपको बता दें कि मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ सात फेरे ले चुकी हैं । दोनों की शादी 14 अक्टूबर को हरिद्वार में हुई । इसके बाद रिसेप्शन और विदाई 9-10 नवंबर को रीवा में की जाएगी। खबरों की मानें तो शादी के बाद मोहिना देहरादून शिफ्ट हो जाएंगी। वे अब शायद एक्टिंग से दूरी बना लेंगी।
टेस्ट मैच में छायी टीम इंडिया, कोहली की कप्तानी की हो रही तारीफ़े







