उत्तराखंड के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दो दिनों से खराब मौसम के चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ये राहत अब परेशानी का सबब बनती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : किच्छा में भीषण सड़क हादसा, चार घायल
शनिवार को भी इन जिलों में तेज बौछारों के साथ-साथ तेज हवाएं और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की वर्षा की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में मौसम का मिजाज अलग रहेगा। यहां कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: गढ़वाली सिनेमा को मिली नई उड़ान: ‘मेरी प्यारी बोई’ का भव्य रि-प्रीमियर
हालांकि, राहत की बात यह है कि मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम के साफ होने के आसार हैं। लेकिन आज के दिन लगभग पूरे प्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा।







