उत्तराखंडी गीत संगीत में हर रोज कई गीत रिलीज़ होते हैं इनमें से कुछ गीत होते हैं जो एकदम से श्रोताओं का ध्यान खींच लेते हैं,ऐसा ही एक गीत माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले बीते दिन रिलीज़ हुआ जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,इस गीत का नाम है हाई ऋषिकेश।
पढ़ें यह खबर : हवाई तवाई के बाद जगतम्बा के नाम एक और हिट,बौ बासरया कर रहा ट्रेंड।
माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘हाई ऋषिकेश ‘ रिलीज़ हुआ जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,गीत को मोहन बिष्ट,अनिशा रांगड़ और बालकृष्ण थपलियाल ने आवाज दी है और इसे शैलेन्द्र शैलू ने संगीतबद्ध किया है,इस गीत का ऑडियो पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और अब वीडियो आने के बाद दर्शकों की जमकर इसपर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
पढ़ें यह खबर: इन्दर आर्य और तरुण की जुगलबंदी में ‘Thageli ‘पहाड़ का फोक और मॉडर्न फ्यूजन।
वीडियो में शुभम आर्य,सैंडी थपलियाल ,आँचल पंवार ,पूनम मटवान मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन अजय चौहान (DSM Production) ने किया है,गीत के साथ ही इसका वीडियो भी काफी आकर्षक तैयार किया गया है और इसका निर्देशन शुभम आर्य ने किया है।
पढ़ें यह खबर: पहाड़ों में सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त क्यों कहा जाता है उसके लिए ये वीडियो देखिए।
गीत के बोल मोहन बिष्ट और बालकृष्ण थपलियाल ने लिखे हैं और इन्हें श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं,जीजा और स्याले पर आधारित इस गीत में दो लड़कियों की एंट्री होती है जो उनसे लिफ्ट लेते हैं और उसके बाद की कहानी आप खुद ही वीडियो में देख सकते हैं।
‘मेरी गाडी का अग्ने मारी ना रेस मैं जल्दबाजी मा जाणु ऋषिकेश’ इस लाइन पर इंस्टा पर बेहतरीन रील्स बन चुकी हैं तो आप भी इस वीडियो का आनंद लीजिए।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।






